logo-image

यूपी के बरेली में जश्न में हुई फायरिंग में बुजुर्ग की मौत

यूपी के बरेली में जश्न में हुई फायरिंग में बुजुर्ग की मौत

Updated on: 10 Oct 2021, 04:25 PM

बरेली (यूपी):

बरेली जिले के एक गांव में जश्न के दौरान फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

मृतक की पहचान घिलौरा गांव निवासी खेताल जाटव के रूप में हुई है।

भमोरा थाने के थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने कहा कि घिलौरा गांव निवासी राम स्वरूप ने शुक्रवार को नया ट्रैक्टर खरीदा था और रस्में पूरी कर मिठाई बांट रहा था।

एसएचओ ने कहा कि उत्सव के दौरान, एक अन्य ग्रामीण शानू ठाकुर ने अपनी देशी पिस्तौल से गोली चलाई और एक गोली जाटव को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.