मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय और पंचायत चुना के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चलाए गए अभियान में लगभग डेढ़ हजार हथियार के अलावा सात करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई है।
राज्य में पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1473 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किए जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 58 हजार 131 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 89 हजार 833 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अभी तक 24 हजार 6 गैरजमानती वारंट की तामीली भी की गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 11 जुलाई 2022 तक प्रदेश में 64 हजार 773 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य सात करोड़ सात लाख 99 हजार 344 रुपये है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS