Advertisment

मप्र में डेढ़ हजार हथियार और 7 करोड़ की शराब जब्त

मप्र में डेढ़ हजार हथियार और 7 करोड़ की शराब जब्त

author-image
IANS
New Update
eized liquor

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय और पंचायत चुना के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए चलाए गए अभियान में लगभग डेढ़ हजार हथियार के अलावा सात करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई है।

राज्य में पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के तहत प्रदेश में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक प्रदेश में 1473 गैर लाइसेंसी हथियार (आर्म्स) जप्त किए जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 58 हजार 131 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्सन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 89 हजार 833 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अभी तक 24 हजार 6 गैरजमानती वारंट की तामीली भी की गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 11 जुलाई 2022 तक प्रदेश में 64 हजार 773 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है। जब्त की गई मदिरा का अनुमानित मूल्य सात करोड़ सात लाख 99 हजार 344 रुपये है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment