New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/26/91-mumbaiattackrepresentetiveimage.jpg)
Image source- Getty Image
26 नवंबर 2008 की रात मुंबईवासियों के जेहन में अभी भी ताजा है। समुद्र के रास्ते मुंबई पहुंचे 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने देश औऱ मुंबईकरों को ऐसा घाव दिया, जो अभी तक नहीं भर पाया है।
Advertisment
26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकी हमले ने किसी मां से उसका बेटा छीन लिया तो किसी बेटे के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठा ले गया। किसी भाई से उसकी बहन हमेशा के लिए बिछड़ गई। 72 घंटों तक मुंबई बंधक बनी रही।
मुंबई हमले को 8 साल बीत चुके हैं लेकिन उसकी टीस अब भी लोगों के जेहन से निकलने का नाम नहीं ले रही है। 26/11 को देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में करीब 166 लोगों की जान चली गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। कब और कैसे देश पर हुआ था अबतक का सबसे बड़ा आतंकी हमला।
Source : Kunal Kaushal
26/11 Mumbai attack
26/11 Mumbai attack anniversary
26/11 Mumbai terror attack
26 11 anniversary
26 11 mumbai terror attack anniversary