/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/09/eid-72.jpg)
Eid 2024( Photo Credit : File Pic)
Eid 2024: देशभर में ईद की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सऊदी अरब में आज चांद नहीं दिखाई दिया है. सऊदी अरब में अब कल यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी, जबकि भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार एग दिन बात यानी 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. सऊदी अरब के ऐलान के बाद भारत में ईद के लेकर चहल-पहल बढ़ गई है. बाजारों में अचानक से रौनक आ गई है. लोगों को बाजारों से ईद का सामान खरीदते देखा जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ में आज यानी मंगलवार को ईद का चांद नहीं दिखा है. मरकजी चांद कमेटी ईदगाह लखनऊ के अनुसार आज ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ.
लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी का कहना है कि ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी क्योंकि आज चांद नहीं दिखा है। pic.twitter.com/nTdgLX5q42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने ऐलान किया है कि 9 अप्रैल 2024 को ईद का चांद का नहीं दिखा है. इस लिए कल 30वां रोजा है और ईद-उल-फित्र 11 अप्रैल 2024 को होगी. ईदगाह लखनऊ में ईद उल फित्र का नमाज 11 अप्रैल 2024 को सुबह 10 बजे होगी.
Eid 2024: आज नहीं दिखा चांद, देश में 11 अप्रैल को मनाई जाएगा ईद का त्योहार यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau