PM मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को मुाबरकबाद दी. राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह पर्व लोगों में दान, बंधुत्व और करुणा के प्रति विश्वास बढ़ाता है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को मुाबरकबाद दी. राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह पर्व लोगों में दान, बंधुत्व और करुणा के प्रति विश्वास बढ़ाता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
PM मोदी, राष्ट्रपति कोविंद समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद

Eid 2019

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को मुाबरकबाद दी. राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि यह पर्व लोगों में दान, बंधुत्व और करुणा के प्रति विश्वास बढ़ाता है. उन्होंने कहा, 'सभी देशवासियों को ईद मुबारक, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रहने वाले हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को. ईद-उल-फितर त्योहार दान, बंधुत्व और करुणा में हमारे विश्वास को मजबूत करता है. इस खुशी के मौके पर सभी के जीवन में आनंद और समृद्धि आए.'

Advertisment

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि यह त्योहार 'मानव जाति को अपने दैनिक कार्यों और आचरण में सच्चाई और करुणा के मूल्यों को समाहित करने के लिए प्रेरित करता है.'

मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों को ईद की मुबारकबाद दी और कहा, 'यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को प्रज्वलित करें. सभी को खुश रहने का आशीर्वाद मिले.'

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की पूर्व CM अखिलेश यादव ने इस अंदाज में दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी.

Source : IANS

PM Narendra Modi ram-nath-kovind Eid-ul-Fitr Venkaiah Naidu Eid 2019
      
Advertisment