मिस्र में हुए आतंकी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि ये आतंकी हमला एक फिर आगाह करता है कि आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एकजुट होकर लड़ना होगा।
मिस्र के सिनाई प्रांत में हुए इस आतंकी घटना में 235 लोगों की जान गई है और 125 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये हमला एक मस्जिद में हुआ है, जहां नमाज़ अदा करने आए लोगों पर आतंकियों ने फायरिंग की और बम से हमला किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, 'मिस्र के पूजास्थल पर हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मासूमों की मौत पर हमारी गहरी संवेदनाएं। भारत सभी तरह के आतंक के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है. साथ ही मिस्र के लोगों और वहां की सरकार के साथ खड़ा है।'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'भारत सरकार मिस्र के उत्तर सिनाई प्रांत में हुए इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा करती है, जिसमें मासूम लोगों की जान गई है।'
ट्वीट किये संदेश में कहा है कि दुख की इस घड़ी में भारत सरकार और उसके नागरिक मिस्र के लोगों के साथ हैं।
और पढ़ें: हाफिज की रिहाई पर अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा, उसे गिरफ्तार करो
उन्होंने कहा है, 'इस हमले के पीड़ितों और उनके परिवार वालों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। ये घटना हमे एक बार फिर याद दिलाती है कि आतंक के खिलाफ लड़ने के लिये एक वैश्विक रणनीति बनाए जाने की ज़रूरत है।'
और पढ़ें: बैडमिंटन : सिंधु हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं
Source : News Nation Bureau