Advertisment

मप्र में कुपोषण मिटाने के लिए रहेगा अंडे का विकल्प : मंत्री

मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक बार फि र दोहराया है कि उनके विभाग का लक्ष्य बच्चों को कुपोषित होने से बचाना है. इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों से अंडा और फ ल बांटे जाएंगे. अंडे का विकल्प रहेगा.

Advertisment
author-image
Yogendra Mishra
New Update
New Project  31

इमरती देवी।( Photo Credit : IANS)

Advertisment

मध्य प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक बार फि र दोहराया है कि उनके विभाग का लक्ष्य बच्चों को कुपोषित होने से बचाना है. इसके लिए आंगनवाड़ी केंद्रों से अंडा और फ ल बांटे जाएंगे. अंडे का विकल्प रहेगा. पिछले दिनों आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा बांटे जाने की बात कहे जाने के बाद से महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी विवादों में है. वे रविवार को भाजपा दफ्तर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने पहुंची.

Advertisment

इस मौके पर उनसे आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा बांटे जाने की योजना पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनका विभाग बच्चों से कुपोषण को खत्म करने प्के लिए प्रतिबद्घ है. अंडे बांटे जाएंगे. यह सभी के लिए नहीं होगे, बल्कि अनुसूचित जाति और जनजाति के वर्ग में अंडे का सेवन किया जाता है, इसलिए इस वर्ग के बच्चों को अंडे बांटे जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जो बच्चा अंडा लेगा उसे अंडा दिया जाएगा और बाकी बच्चों केा फ ल में सेवफ ल व केला आदि दिया जाएगा. सबसे ज्यादा कुपोषण अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों में हेाता है. इसलिए इन बच्चों को अंडा दिया जाएगा.

अभी तक मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं दिया जाता था. पिछली कमल नाथ सरकार में भी इसकी बात उठी थी लेकिन उस समय भाजपा ने इसका विरोध किया था.

Advertisment

Source : IANS

madhya-pradesh Malnutrition Imarti Devi
Advertisment
Advertisment