ई पासपोर्ट जारी करने पर सरकार कर रही गंभीर प्रयास : जयशंकर

सरकार ने कहा कि इसके तहत पुख्ता सुरक्षा उपायों वाले इलेक्ट्रॉनिक चिप आधारित ई पासपोर्ट जारी करने की योजना है

author-image
Sushil Kumar
New Update
ई पासपोर्ट जारी करने पर सरकार कर रही गंभीर प्रयास : जयशंकर

Efforts by the government to issue e passport : Jaishankar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ई पासपोर्ट जारी करने की सुविधा मुहैया कराने पर तेजी से काम कर रही है और इसके पहले चरण में 2.2 करोड़ ई पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य है. इसके तहत पुख्ता सुरक्षा उपायों वाले इलेक्ट्रॉनिक चिप आधारित ई पासपोर्ट जारी करने की योजना है. जयशंकर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ई पासपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी .

Advertisment

यह भी पढ़ें - कानून मंत्री रविशंकर ने पैगम्बर साहब का नाम लेकर सदन में कुछ इस तरह से ओवैसी को दिया जवाब

एक पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि ई पासपोर्ट में आवेदक की निजी जानकारियों से जुड़े दस्तावेज आवेदक के डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित होंगे. ये जानकारियां पासपोर्ट की चिप में संरक्षित होंगी. यह चिप मौजूदा पासपोर्ट की पुस्तिका पर चस्पां होगी. चिप के साथ छेड़छाड़ होने पर पासपोर्ट का प्राधिकार खत्म हो जायेगा.

यह भी पढ़ें - लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी RTI बिल पास, विरोध में कांग्रेस ने किया वॉक आउट

उन्होंने बताया कि ई पासपोर्ट सेवा शुरु करने की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में है. इस बाबत निविदा प्रक्रिया पूरी होने वाली है. पहले चरण में लगभग 2.2 करोड़ ई पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य तय किया गया है. भाषा निर्मल मनीषा

HIGHLIGHTS

  • ई पासपोर्ट जारी करने की सुविधा जल्द मिलेगी. 
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान
  • 2.2 करोड़ ई पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य
e pasport S Jaishankar External Affairs Minister digital signature electronic chip
      
Advertisment