लॉकडाउन का असर, लखनऊ में स्थगित हुई 1600 शादियां

दिक्कतें उन लोगों को भी आ रही है जो शादी से जुड़े बिजनेस करते हैं जैसे शादियों कैटरिंग करने वाले लोग, बैंड वाले, होटल या लॉन वाले लोग. ये लोग इस लॉकडाउन के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दिक्कतें उन लोगों को भी आ रही है जो शादी से जुड़े बिजनेस करते हैं जैसे शादियों कैटरिंग करने वाले लोग, बैंड वाले, होटल या लॉन वाले लोग. ये लोग इस लॉकडाउन के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Aditi Sharma
New Update
marriage

लखनऊ में स्थगित हुई 1600 शादियां( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के चलते देशभर में पिछले कई दिनों से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान कई लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी. कई लोगों के नुकसान भी हुए. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत जिन लोगों को हुईं वह वो लोग थे जिन लोगों की शादी इन दिनों में होनी थी. एक आंकड़े के मुताबिक लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अब तक करीब 1600 शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में दिक्कतें उन लोगों को भी आ रही है जो शादी से जुड़े बिजनेस करते हैं जैसे शादियों कैटरिंग करने वाले लोग, बैंड वाले, होटल या लॉन वाले लोग. ये लोग इस लॉकडाउन के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस खुफिया तंत्र पड़ा कमजोर, मजबूत करने वास्ते एक और एडिश्नल कमिश्नर!

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक अवध कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण साहनी ने बताया है कि कि 1,600 शादियों औऱ सगाई पार्टियों को स्थगित कर दिया गया है, जबकि कुछ ने पूर्ण रद्द करने का विकल्प चुना है. उन्होंने आगे कहा, अब शादी का मौसम नवंबर से शुरू होगा. जिन लोगों ने शादियों को स्थगित कर दिया है, उनमें से ज्यादातर लोग इसे नवंबर और दिसंबर में करना चाहते हैं. हालांकि, अधिकांश होटल, बैंक्वेट हॉल और मैरिज लॉन में पहले से ही शादी के अगले सीजन के लिए बुकिंग होती है, इसलिए बहुत अनिश्चितता है और सर्दियों की शादियों पर भी असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दी चीन को चेतावनी, कोरोना के लिए जिम्मेदार पाया तो भुगतना होगा परिणाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बिजनेस से लाखों लोग इस वक्त खाली बैटे हैं और उनके पास पैसे कमाने का और कोई साधन नहीं है. ऐसे में कई लोग अपने घर रवाना हो गए हैं. साहनी ने कहा हमारा उद्दोग एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है औऱ लॉकडाउन का इस पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा है.

Lucknow Uttar Pradesh covid-19 corona-virus lockdown
      
Advertisment