एडिटर्स गिल्ड ने एमजे अकबर और तहलका के पूर्व संपादक तेजपाल को किया निलंबित

एडिटर्स गिल्ड ने बुधवार को पत्रकार से राजनेता बने एम.जे. अकबर की सदस्यता निलंबित कर दी. अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एडिटर्स गिल्ड ने एमजे अकबर और तहलका के पूर्व संपादक तेजपाल को किया निलंबित

तेजपाल और एमजे अकबर (फाइल फोटो)

एडिटर्स गिल्ड ने बुधवार को पत्रकार से राजनेता बने एमजे अकबर की सदस्यता निलंबित कर दी. अकबर पर कई महिला पत्रकारों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. गिल्ड ने एक बयान में कहा, 'सदस्यों के बहुमत ने सुझाया कि अकबर की सदस्यता निलंबित की जाए. बहुमत का विचार यह है कि अकबर की सदस्यता तब तक के लिए निलंबित कर दी जाए, जबतक की उनकी तरफ से अदालत में दाखिल मामला निष्कर्ष पर न पहुंच जाए.'

Advertisment

गिल्ड ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की सदस्यता भी निलंबित कर दी. तेजपाल अपनी एक कनिष्ठ सहयोगी के साथ 2013 में गोवा में दुष्कर्म करने के आरोपित हैं.

कई पूर्व महिला सहयोगियों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद अकबर ने अक्टूबर में विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. पहला आरोप पत्रकार प्रिया रमानी ने लगाया था, जिनके खिलाफ अकबर ने अदालत में मानहानि का एक मामला दाखिल किया है.

अकबर पर अमेरिका स्थित पत्रकार पल्लवी गोगोई ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

Source : IANS

M J Akbar Editors guild sexual harassment sexual misconduct charges Tejpal
      
Advertisment