/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/17/28-Palanisami.jpg)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी (फाइल फोटो)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पलानीसामी अब विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। खबरों के मुताबिक पलानीसामी इससे पहले बेंगलुरू जेल में एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला से मिलने जाएंगे।
पलानीसामी ने गुरुवार को 30 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पलानीस्वामी पिछले दो महीने के अंदर तमिलनाडु के तीसरे सीएम हैं।
18 फरवरी को तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। पलानीस्वामी को इसी दिन सदन में बहुमत साबित करना होगा। पलानीसामी गुट ने कुल 124 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। 234 सीटों वाले तमिलनाडु विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 118 विधायकों का समर्थन चाहिए होगा।
मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर पलानीसामी के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना मुश्किल नहीं होगा।
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पलानीसामी शनिवार को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे
- खबरों के मुताबिक पलानीसामी इससे पहले बेंगलुरू जेल में एआईएडीएमके की महासचिव वी के शशिकला से मिलने जाएंगे
Source : News State Buraeu