Advertisment

क्या पंजाब चुनाव से पहले गिरफ्तार होंगे सत्‍येंद्र जैन? सुनें CM केजरीवाल की बात

‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी गिरफ्तार करने वाली है

author-image
Mohit Sharma
New Update
CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव से पहले भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा ईडी का गलत इस्तेमाल करने की आशंका जताई है. ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी गिरफ्तार करने वाली है. भाजपा जब भी कहीं चुनाव हार रही होती है, तो वह अपनी सारी एजेंसियों को छोड़ देती है.सत्येंद्र जैन पर पहले भी केंद्र सरकार दो बार रेड करवा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर से अगर वो आना चाहते हैं, तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

रविवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है, तो जाहिर तौर पर केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां एक्टिव हो रही हैं. भाजपा की केंद्र सरकार ईडी के अलावा सीबीआई, इनकम टैक्स और दिल्ली पुलिस समेत सभी एजेंसियां भी भेज सकती है. हमें न जेल जाने से डर लगता है और न रेड से डर लगता है। हम पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी जी की तरह रोएंगे और बौखलाएंगे नहीं. चन्नी जी ने गलत काम किए हैं और उनकी गलतियां पकड़ी गई हैं। ईडी के अधिकारी जब नोटों की मोटी-मोटी गड्डियां गिन रहे थे, तो लोग देख रहे थे। पंजाब के लोग सदमे में थे कि इन्होंने 111 दिन के अंदर क्या कांड कर दिए। हमने कोई गलत काम नहीं किया है, इसलिए हमें कोई डर नहीं है। भाजपा और केंद्र सरकार अपनी सारी एजेंसियां भेज दे, हम तैयार हैं। हम उनका खूब मुस्कूराहट के साथ स्वागत करेंगे.

भाजपा कहीं भी चुनाव हार रही होती है, तो वो सारी एजेंसियों को छोड़ देती है

केजरीवाल ने कहा कि जब-जब भाजपा कहीं भी चुनाव हार रही होती है, तो वो सारी एजेंसियों को छोड़ देती है. इसलिए जाहिर तौर पर रेड भी होगी और गिरफ्तारियां भी होंगी. उनका हमें कोई डर नहीं है. क्योंकि मुझे लगता है कि जब आप सच्चाई के रास्ते पर चलते हो, तो यह सारी बांधाएं आती हैं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ सत्येंद्र जैन ही नहीं, और नेताओं को भी गिरफ्तार कर सकती हैं। हमें कोई डर नहीं है क्योंकि हम लोगों ने कभी कोई गलत काम किया नहीं है। हम सब पर रेड हो चुकी है. मुझ पर रेड हो चुकी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के उपर रेड हो चुकी है. सत्येंद्र जैन पर भी रेड हो चुकी है। हमारे 21 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सारे मामले मामले कोर्ट में खत्म हो गए। सत्येंद्र जैन के मामले में यही होगा. उन्हें येलोग गिरफ्तार करेंगे और 5-10 दिन में जमानत हो जाएगी और वो बाहर आ जाएंगे. हमें न जेल जाने से डर लगता है और न भाजपा सरकार की रेड से डर लगता है.

एजेंसियों का खूब मुस्कूराहट के साथ स्वागत करेंगे

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी से कहा कि केवल सत्येंद्र जैन जी ही क्यों, आप मेरे पास मेरे घर पर भी ईडी और सीबीआई भेजिए. मनीष सिसोदिया जी और भगवंत मान के यहां भी भेजिए. जिसके यहां मर्जी हो, वहां पर भेजिए. जिसको गिरफ्तार करना चाहें, आप गिरफ्तार कीजिए. हम सभी एजेंसियों का खूब मुस्कूराहट के साथ स्वागत करेंगे और उनकी खूब आव-भगत करेंगे.

Source : News Nation Bureau

AAP Convener Arvind Kejriwal Satyendar Jain
Advertisment
Advertisment
Advertisment