Advertisment

मैनेजर डकार गया बैंक का करीब साढे नौ करोड़ रुपया, ED ने की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इंडस्ट्रियल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक सुभ्रा ज्योति भराली को गिरफ्तार किया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ED

ED take action( Photo Credit : social media)

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इंडस्ट्रियल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक सुभ्रा ज्योति भराली को गिरफ्तार किया है. मनी-लॉन्ड्रिंग का ये मामला गुवाहाटी के पानबाजार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. इसे ईडी ने टेकओवर किया था और बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक सुभ्रा ज्योति भराली और अन्य के खिलाफ वित्तीय हेराफेरी की जांच शुरू  की थी. पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जांच में पता चला कि सुभ्रा ज्योति भराली ने इंडस्ट्रियल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में काम करते हुए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था.

इसके साथ बैंक के करीब 9.51 करोड़ रुपए का पेमेंट कलेक्टर्स और फील्ड एक्जीक्यूटिव  को यात्रा भत्ता देने की आड़ मे खर्च दिखाया था, जो वास्तव में खर्च नहीं किया गया था. अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस पैसे उपयोग किया. 

उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने और पीएमएलए जांच में उनके असहयोग के कारण गिरफ्तार किया. सुभ्रा ज्योति भराली को विशेष पीएमएलए कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. इसके बाद पीएमएलए अदालत  ने प्रवर्तन निदेशालय को आरोपी की सात दिन की हिरासत प्रदान की है.  इस मामले में आगे की जांच जारी है.

 

HIGHLIGHTS

  • इंडस्ट्रियल को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर गिरफ्तार
  • प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉडरिंग के आरोप में किया गिरफ्तार
Manager looted nine crore rupees Manager ed ED take action
Advertisment
Advertisment
Advertisment