ED का कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस

आईएनएक्स मीडिया मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को ईडी ने नोटिस भेजा गया है।

आईएनएक्स मीडिया मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को ईडी ने नोटिस भेजा गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ED का कार्ति चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस

कार्ति चिदंबरम (फाइल फोटो)

आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को ईडी ने नोटिस भेजा गया है। कार्ति को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्ति को 11 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके बयान को रिकॉर्ड करेगा।

आपको बता दे कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने विदेश जाने पर रोक लगा दी थी लेकिन फिर 1-10 दिसंबर तक कुछ नियम और शर्तों के साथ विदेश यात्रा की इजाजत दे दी थी।

और पढ़ें: कार्ति चिदंबरम की विदेश यात्रा फिर टली, जवाब के लिए CBI ने मांगा सुप्रीम कोर्ट से समय

पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिंदबरम पर पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के मुंबई के मीडिया समूह आइएनएक्स को नियमों को ताक पर रखकर विदेशी फंड मुहैया कराने का आरोप है। दरअसल, कार्ति चिदंबरम पर 3.5 करोड़ रुपये एफआईपीबी मंजूरी के लिए लेने का आरोप है।

मामले की प्राथमिकी में पी चिदंबरम का नाम नहीं है, हालांकि यह कहा जाता है कि उन्होंने एफआईपीबी की 18 मई 2007 की बैठक में कंपनी में 4.62 करोड़ रुपये के विदेश प्रत्यक्ष निवेश के लिए एफआईपीबी मंजूरी दी थी।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का संकेत, कार्ति चिदंबरम जा सकेंगे विदेश

Source : News Nation Bureau

Karti Chidambaram
Advertisment