ED ने हिमाचल CM वीरभद्र सिंह पर की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में 6 करोड़ का फार्महाउस को किया सील

बेचने वाले व्यक्ति ने खुद आयकर विभाग को दिए बयान में इस बात का खुलासा किया था। इस बयान की कॉपी सीबीआई के पास मौजूद है।

बेचने वाले व्यक्ति ने खुद आयकर विभाग को दिए बयान में इस बात का खुलासा किया था। इस बयान की कॉपी सीबीआई के पास मौजूद है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
ED ने हिमाचल CM वीरभद्र सिंह पर की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली में 6 करोड़ का फार्महाउस को किया सील

ED ने हिमाचल CM पर की बड़ी कार्रवाई

जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का दिल्ली स्थित मेहरौली के फॉर्म हाउस को सील कर दिया है। जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इसे सील किया है।

Advertisment

यह फार्म हाउस वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे के नाम से खरीदा था। बताया जा रहा है कि इसकी खरीद में करीब 5.40 करोड़ की नकदी का इस्तेमाल हुआ थाऔर 1.20 करोड़ रुपये की रजिस्ट्री की गई थी।

ईडी के इस कार्रवाई के बाद वीरभद्र सिंह ने कहा, 'यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध भावना के तहत की गई है।' उन्होंने कहा कि मैं इस केस का सामना करुंगा।' 

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी की कंपनी के नाम दिल्ली के महरौली में खरीदा गया 6 करोड़ से ‌अधिक का फार्म हाउस सीबीआई जांच के दायरे में था और इस पर काफी दिनों से जांच पड़ता चल रहा था।

2011 में खरीदे गए इस फार्म हाउस के लिए करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये नकद दिए गए थे। बेचने वाले व्यक्ति ने खुद आयकर विभाग को दिए बयान में इस बात का खुलासा किया था। इस बयान की कॉपी सीबीआई के पास मौजूद है।

इसे भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBI ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

जानकारी के अनुसार महरौली के डेरा मंडी गांव के लिंगायस सोसाइटी में मैपल डेस्टीनेशन एंड ड्रीमलैंड प्राइवेट लिमिटेड ने अगस्त 2011 में एक फार्म हाउस खरीदा था। बताया जाता है कि यह कंपनी वीरभद्र सिंह के बेटे और बेटी के नाम है लेकिन फर्म सिर्फ कागजों पर है।

फार्म हाउस बेचने वाले पिचेश्वर गड्डे ने प‌िछले साल ही सुर्खियों में आने के बाद इसके बारे में बताया था कि नकद रकम वीरभद्र सिंह के करीबी वकामुल्ला चंद्रशेखर ने दिए थे।

इसे भी पढ़ेंः तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने वीरभद्र सिंह के संबंधी को कुचला

Source : News Nation Bureau

ed Virbhadra Singh farmhouse
      
Advertisment