logo-image

देश भर में 40 ठिकानों पर ईडी के छापे 1.2 करोड़ रूपए जब्त

नोटबंदी के ऐलान के बाद काले धन पर नकेल कसने के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 40 ठिकानों पर छापा डाला।

Updated on: 01 Dec 2016, 10:46 AM

ऩई दिल्ली:

नोटबंदी के ऐलान के बाद काले धन पर नकेल कसने के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 40 ठिकानों पर छापा डाला। इस छापे में तकरीबन 1.2 करोड़ रूपए जब्त किए गए। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, गांधीनगर बेंगलुरू में विभिन्न स्थानों डाले गए इन छापों के लिए कम से कम 100 टीमें व पुलिस लगी हई थीं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में आयकर विभाग का छापा

ईडी के सूत्रों के मुताबिक करीब 20 लाख के पुराने नोट, एक करोड़ के नए नोट और 50 लाख रूपए के विदेशी विनमय के कागजातों को जब्त किया गया।

हाल ही में ईडी ने दिल्ली के कश्मीरी गेट की एक निजी बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मन लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है।