हेलीकॉप्टर घोटाला: ईडी ने अदालत से राजीव सक्सेना की जमानत रद्द करने का किया अनुरोध

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले के बिचौलिया और अब सरकारी गवाह राजीव सक्सेना की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया.

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले के बिचौलिया और अब सरकारी गवाह राजीव सक्सेना की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
हेलीकॉप्टर घोटाला: ईडी ने अदालत से राजीव सक्सेना की जमानत रद्द करने का किया अनुरोध

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर करके अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर (Augusta Westland Chopper) घोटाले से जुड़े धन शोधन (Money Laundering) मामले के बिचौलिया और अब सरकारी गवाह राजीव सक्सेना (Rajiv Saxena) की जमानत रद्द करने का अनुरोध किया. वह पहले इस मामले में आरोपी थे और बाद में गवाह बन गए. ईडी का आरोप है कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सक्सेना को नोटिस जारी किया और उनसे इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 18 जुलाई तक अपना जवाब देने को कहा.

Advertisment

आवेदन दायर करते हुए ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा ने अदालत से कहा कि अप्रैल से जुलाई तक, उन्हें (सक्सेना) जांच में शामिल होने के लिए करीब 25 बार बुलाया गया लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाकर उपस्थित नहीं हुए. वकील ने कहा कि जांच में सहयोग नहीं करके, उन्होंने जमानत देते हुए इस अदालत द्वारा लगाई गईं शर्तों का उल्लंघन किया। इसलिए, जमानत रद्द की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें-ओडिशा में 10 सालों में 17,528 रेप के मामले सामने आए, लेकिन सरकार ने कहा-हालात चिंताजनक नहीं

अदालत ने सक्सेना को मामले की सभी सही जानकारी मुहैया कराने की शर्त पर वादा माफी गवाह बनने की अनुमति दी थी. सक्सेना दुबई की दो कंपनियां यूएचवाई सक्सेना और मैटरिक्स होल्डिंग के निदेशक हैं और 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी ने इन पर भी आरोप पत्र दायर किया है.

यह भी पढ़ें-TDP सांसदों में छिड़ी जंग, चंद्रबाबू नायडू से बोले- अपने 'पेट डॉग' को करें नियंत्रित

HIGHLIGHTS

  • ED ने कहा रद्द हो राजीव सक्सेना की जमानत 
  • अदालत से ED ने किया अनुरोध
  • अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामला

Source : Bhasha

ed Court Rajiv Saxena Augusta Chopper Scam ED request to court for cancel Rajiv Saxena bail
Advertisment