हुर्रियत ने कहा, गिलानी को ED का नोटिस पक्षपातपूर्ण

हुर्रियत ने कहा है कि सैयद अली शाह गिलानी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस पक्षपातपूर्ण और गलत है।

हुर्रियत ने कहा है कि सैयद अली शाह गिलानी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस पक्षपातपूर्ण और गलत है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
हुर्रियत ने कहा, गिलानी को ED का नोटिस पक्षपातपूर्ण

हुर्रियत ने कहा है कि सैयद अली शाह गिलानी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस पक्षपातपूर्ण और गलत है।

Advertisment

ईडे ने 13 दिसंबर को सैयद अली शाह गिलानी को नोटिस भेजकर सोमवार को पेश होने के लिये कहा था। 2002 में उन पर 10,000 अमेरिकी डॉलर अवैध तरीके से रखा था जो फेरा कानून का उल्लंघन है।

हुर्रियत कांफ्रेंस ने एख बयान जारी कर कहा है, 'गिलानी को भेजा गया नोटिस पक्षपातपूर्ण और गलत है। भारतीय प्रशासन ने लोकतांत्रिक, संवैधानिक और नैतिकता की सीमा को पार कर दिया है।'

गिलानी के वकीलों ने 2002 में आयकर विभाग ने गिलानी और उनके करीबी रिश्तेदारों के घर पर छापा मारा था। जिसमें किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु या रकम नहीं मिली थी।

और पढ़ें: कांग्रेस को मजबूत करने के लिए लोकतांत्रिक बदलाव लाएंगे: राहुल

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Hurriyat Conference ED notice to Geelani ED notice unrealistic
      
Advertisment