बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज पर कसा कानून का शिकंजा, जानिए वजह

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर रही है

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ कर रही है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez( Photo Credit : ANI)

वित्तीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का बयान दर्ज किया. जैकलीन ने जालसाज (कॉनमैन) सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज कराया. वह पांच घंटे से अधिक समय तक प्रवर्तन निदेशालय के नई दिल्ली कार्यालय में रहीं, लेकिन एजेंसी ने इस बात से इनकार किया कि उसने उनसे पूछताछ की है. बेंगलुरू के मूल निवासी 27 वर्षीय चंद्रशेखर पर 15 प्राथमिकी दर्ज हैं। एक शानदार जीवन शैली के लिए, उसने बेंगलुरू और चेन्नई में लोगों से कई करोड़ रुपये ठगे हैं. वह फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

Advertisment

ईडी ने 23 अगस्त को उसका आलीशान बंगला, 82.5 लाख रुपये नकद और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया था. उस पर तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये का रंगदारी का रैकेट चलाने का भी आरोप है. उस पर राजनेताओं के करीबी होने के भी आरोप हैं। उस पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने अपना काम करवाने का वादा करके 100 से अधिक लोगों को ठगा है. वह जबरन वसूली के पैसे से रॉल्स रॉयस सहित महंगी कारें खरीदता था. तमिलनाडु में चंद्रशेखर आमतौर पर बीकन वाली कार में यात्रा करता था और दावा करता था कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का पुत्र है. उसने आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई. एस. आर. रेड्डी का भतीजा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा का सचिव बनकर कई लोगों को ठगा है.

केरल में कोच्चि से संबंधित एक मामले में, सुकेश ने इमैनुएल सिल्क्स को एक प्रचार कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लाने का वादा किया था. उसने उनसे 20 लाख रुपये भी लिए थे. हालांकि, वह कोट्टायम में शोरूम के उद्घाटन के लिए तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर आया.

आपको बता दें जैकलीन इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रही है। पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एक पोस्टर को शुक्रवार रिलीज कर दिया गया, जिसमें यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर जैसे सितारें मुख्य किरदारों में हैं. यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जैकलीन जैसे सितारों ने इंस्टाग्राम पर ऐलान करते हुए कहा, "अब बारी है भूतों के डरने की! हैशटैगभूतपुलिस डिज्नीप्लसहॉटस्टारवीआईपी पर इस 17 सितंबर को आ रही है. सैफ अली खान फिल्म में विभूति नाम का एक किरदार निभा रहे हैं, अर्जुन कपूर के किरदार का नाम चिरौंजी है, यामी गौतम माया के किरदार में हैं, जबकि जैकलीन ने कनिका की भूमिका निभाई है.

Source : News Nation Bureau

Money Laundering Act money-laundering-case Enforcement Directorate (ED) Enforcement Directorate jacqueline fernandez video Jacqueline Fernandez
Advertisment