logo-image

पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही है ED, 113 करोड़ के घोटाले का है मामला

पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही है ED, 113 करोड़ के घोटाले का है मामला

Updated on: 31 Jul 2019, 01:15 PM

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय की टीम जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह से जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुए 113 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में पूछताछ कर रही है. फारुख अब्दुल्लाह फिलहाल चंडीगढ़ ED ऑफिस में मौजूद हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. कोर्ट के आदेश के बाद 2015 में CBI ने केस दर्ज किया गया था. अब ED भी इस घोटाले की जांच कर रही है. फारुख अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहते हुए जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे.