logo-image

धन शोधन मामले में ईडी ने मीसा भारती के सीए के खिलाफ आरोप-पत्र किया दाखिल

आरोप-पत्र विशेष अदालत के न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा की अदालत में दाखिल किए गए हैं।

Updated on: 21 Jul 2017, 03:55 PM

नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कथित धन शोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ एक नया आरोप-पत्र दाखिल किया। सूत्रों के अनुसार, आरोप-पत्र विशेष अदालत के न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा की अदालत में दाखिल किए गए हैं, जिन्होंने मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ अगस्त की तिथि तय की है।

ईडी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल, व्यवसायी भाइयों सुरेंद्र जैन व वीरेंद्र जैन और अन्य कंपनियों सहित 35 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

अग्रवाल पर जैन बंधुओं, सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की मदद से संदिग्ध लेनदेन के जरिए काले धन को सफेद करने का आरोप है। ईडी ने जैन बंधुओं को 20 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी ने मई में इस मामले में अपना पहला आरोप-पत्र दायर किया था, जिसके बाद 22 मई को अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।

अग्रवाल पर कुछ लेनदेन के साथ मीसा भारती के पति की कंपनी 'मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड' को भी मदद पहुंचाने का आरोप है।

कांग्रेस ने मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से बाहर निकाल दिया: शंकर सिंह वाघेला