New Update
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत अर्जी पर अपना जवाब दाखिल किया है. ईडी का कहना है कि वे रॉबर्ट वाड्रा की कस्टडी में पूछताछ करना चाहते हैं, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने वाड्रा के जमानत का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में सह आरोपी संजय भंडारी रेड कॉर्नर नोटिस के बावजूद देश से बाहर भागने में कामयाब हो गया और अभी शक है कि वो ब्रिटेन में है.वाड्रा सभी आरोपियों के अपराध के तरीके का खुलासा करने वाली सबसे अहम कड़ी है
Enforcement Directorate (ED) filed its reply on Robert Vadra's anticipatory bail plea in Delhi's Patiala House Court. ED says they want Robert Vadra's custodial interrogation as he is not cooperating in the probe. Argument to be held on 25th March. pic.twitter.com/LdK8NnJizj
— ANI (@ANI) March 19, 2019
ईडी ने कहा कि वाड्रा कई संपत्तियों के लाभार्थी हैं जिन्हें अपराध की आय के माध्यम से खरीदा गया है. इस मामले में अभी भी जांच जारी है जो महत्वपूर्ण चरण में है. आरोपी व्यक्ति द्वारा अपनाए गए तरीकों का पता लगाना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी, फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव
पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में सहयोग करने के लिए रॉबर्ट वाड्रा को निर्देश दिया और अंतरिम जमानत की अवधि 25 मार्च तक बढ़ा दी.
गौरतलब है कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 19 लाख पाउंड की विदेशी संपत्ति के स्वामित्व से संबंधित है. प्रवर्तन निदेशालय ने 7 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में वाड्रा की कई संपत्तियों पर छापा मारा था.
Source : News Nation Bureau