/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/13/ed-72.jpg)
प्रवर्तन निदेशालय (enforcement directorate) ने दिल्ली और जयपुर समेत 9 जगहों पर छापेमारी की. ED ने यह छापेमारी हवाला कारोबारियों के यहां की. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कई करोड़ रुपये जब्त किए. हालांकि अभी भी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं कि ये पैसे आखिर कहां से आए हैं. सूत्रों की मानें तो जल्द ही ED और भी हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी कर सकती है.
Enforcement Directorate (ED) carried out searches at 9 locations in Jaipur & Delhi of hawala operators Kailash Khandelwal, MD Bangad, Kunal Ladha and others; seized ₹ 4.25 Cr. Further investigation underway pic.twitter.com/BRyt17rKvq
— ANI (@ANI) September 13, 2019
ED ने हवाला ऑपरेटरों कैलाश खंडेलवाल, एमडी बांगड़, कुणाल लड्ढा और अन्य के जयपुर और दिल्ली में 9 जगहों पर छापेमारी की. ईडी ने इस छापेमारी में 4.25 करोड़ रपये जब्त किए. मामले में आगे की जांच जारी है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो