logo-image

ईडी ने अनिल देशमुख और उनके परिवार की 4.21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने अनिल देशमुख और उनके परिवार की 4.21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Updated on: 16 Jul 2021, 05:00 PM

मुंबई:

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और उनके परिवार की करीब 4.21 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कुर्क की गई संपत्ति देशमुख की पत्नी आरती देशमुख और एक कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है।

इनमें वर्ली में 1.54 करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट, मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के धूतुम गांव में 2.67 करोड़ रुपये के 25 भूमि भूखंड (प्लॉट) शामिल हैं। यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन की जांच के तहत की गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.