काले धन को सफेद कराने के आरोप में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार

दोनों को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन्होंने चालीस करोड़ का काला धन सफेद कराया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
काले धन को सफेद कराने के आरोप में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर गिरफ्तार

काले धन को सफेद करने की कोशिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रवर्तन निदेशालय ने काले धन को सफेद करने के आरोप में एक्सिस बैंक के दो मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मामला दिल्ली के कश्मीरी गेट ब्रांच का का है। दोनों को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन्होंने चालीस करोड़ का काला धन सफेद कराया था।

Advertisment

आरोप हैं कि रिश्वत में दोनों ने सोने की एक-एक सिल्ली ली थी। रिश्वत में ली गई सोने की एक सिल्ली लखनऊ से बरामद हो गई है। आरोपों के मुताबिक तीन कंपनियो के खातों से रकम आरटीजीएस की गई थी। यह रकम ज्वैलरो के खाते में गई और फिर सोना खरीदा गया था।

यह भी पढ़ें: ओडिशा के संबलपुर में 14 लाख रुपयों के साथ 8 गिरफ्तार, 8 लाख से ज्यादा के नए नोट

इसके बाद सोने को किसी को 47 हजार तो किसी को पचास हजार रुपये तौले में बेचा गया। जबकि सोने की कीमत तीस हजार रुपये प्रति तोला थी। गिरफ्तार मैनेजरों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

रिश्वत के लेन-देन के बीच कई कड़िया हैं। इन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। इनकम टैक्स विभाग ने पिछले ही महीने एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर छापा मारा था।

यह भी पढ़ें: एक्सिस बैंक की कश्मीरी गेट शाखा पर इनकम टैक्स का छापा

Source : News Nation Bureau

demonetization bribe Axis Bank Black Money
      
Advertisment