प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को कथित पुणे भूमि सौदा मामले में गिरफ्तार कर लिया।
ईडी सूत्रों ने बताया कि चौधरी को 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद बुधवार तड़के करीब तीन बजे गिरफ्तार किया गया।
सूत्र ने कहा कि वह सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल में एक राजस्व मंत्री, खडसे को पुणे के भूमि सौदे में कथित गलत कामों में नाम आने के बाद 2016 में पद छोड़ना पड़ा था। वह पिछले साल राकांपा में शामिल हुए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : News Nation Bureau