Advertisment

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को चुनाव आयोग का नोटिस, रिश्वत लेकर बीजेपी के पक्ष में वोट किए जाने का दिया था बयान

घूसखोरी को लेकर दिए गए बयान के मामले में चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को नोटिस भेजा है। पर्रिकर को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा, 'सीडी में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।' आयोग ने पर्रिकर को 9 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को चुनाव आयोग का नोटिस, रिश्वत लेकर बीजेपी के पक्ष में वोट किए जाने का दिया था बयान

रक्षा मंत्री को चुनाव आयोग का नोटिस (फाइल फोटो)

Advertisment

घूसखोरी को लेकर दिए गए बयान के मामले में चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को नोटिस भेजा है। पर्रिकर को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा, 'सीडी में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।' आयोग ने पर्रिकर को 9 फरवरी तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।

इससे पहले कांग्रेस ने मतदाताओं से घूस लिए जाने के बारे में बयान दिए जाने के मामले में रक्षा मंत्री पर्रिकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की थी। गोवा में 4 फरवरी को विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं।

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'अगर आम आदमी पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है तो फिर पर्रिकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की जा सकती? दोनों ही बयान एक तरह के हैं और यह आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं।'

बयान के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने पर्रिकर को नोटिस जारी किया था। रक्षा मंत्री ने 29 जनवरी को गोवा के चिंबेल की रैली में मतदाताओं को पैसे लेकर बीजेपी के लिए वोट दिए जाने संबंधी विवादित बयान दिया था। 

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दिया था पैसे लेने का बयान

इससे पहले ऐसे ही बयान को लेकर चुनाव आयोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दे चुका है।

और पढ़ें: लोकसभा में पीएम की सफाई, 'नोटबंदी के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था' 

HIGHLIGHTS

  • घूसखोरी को लेकर दिए गए बयान के मामले में चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को नोटिस भेजा है
  • पर्रिकर को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा, 'सीडी में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।'

Source : News State Buraeu

ECI Manohar Parrikar
Advertisment
Advertisment
Advertisment