By-Election: 5 राज्यों की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान

By-Election:  भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने देश के पांच राज्यों की 5 विधानसभाओं और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान की घोषणा कर दी है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
bypolls

bypolls( Photo Credit : फाइल पिक)

By-Election:  भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने देश के पांच राज्यों की 5 विधानसभाओं और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार इस सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख तय की हैं, उनमें ओडिसा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीगढ़ शामिल हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी. आपको बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. गुजरात में 182 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. वहीं, चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ 8 दिसंबर को ही घोषित होंगे.

Source : News Nation Bureau

assembly-bypolls-voting up-bypolls bihar-assembly-bypolls
      
Advertisment