चुनाव आयोग ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्रति हफ्ते पैसे निकालने की तय लिमिट में छूट दिए जाने की मांग की है।
चुनाव आयोग ने आरबीआई को पत्र लिख कर कहा है, 'विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में उम्मीदवारों को प्रति हफ्ते 24,000 रुपये के बदले 2 लाख रुपये निकालने की अनुमित दी जाए।'
पिछले साल 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई ने एटीएम और बैंकों से पैसे निकालने की लिमिट तय कर रखी है। फिलहाल लोगों को एटीएम में प्रति हफ्ते 24,000 रुपये निकालने की मंजूरी मिली हुई है।
EC writes to RBI to hike withdrawal limit for candidates from expenditure account in poll-bound states to Rs 2 lakh from Rs 24,000 per week
— ANI (@ANI_news) January 25, 2017
आरबीआई ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के बाद एक जनवरी 2017 से एटीएम से पैसे निकालने की रोजाना लिमिट को 4500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद एक हफ्ते में कुल रकम की लिमिट 24,000 रुपये ही रखी गई थी।
आयोग ने कहा है कि 24,000 साप्ताहिक निकासी सीमा के कारण उम्मीदवार चुनाव से पहले मिलने वाले तीन-चार सप्ताह के दौरान सिर्फ 96,000 रुपये ही निकाल पाएंगे। जबकि पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार के लिए निर्धारित अधिकतम खर्च सीमा 28 लाख रुपये है, और मणिपुर व गोवा के लिए 20 लाख रुपये है।
आयोग ने एक पत्र में कहा है, 'निर्वाचन आयोग को विभिन्न पार्टियों ने बैंकों से नकदी निकासी की सीमा के कारण उम्मीदवारों को हो रही परेशानी के बारे में बताया है।' अयोग ने कहा है, 'खर्च का कुछ हिस्सा चेक के जरिए होगा, लेकिन छोटे-मोटे दैनिक खर्च आम तौर पर नकदी में होते हैं।'
पत्र में कहा गया है, 'यह मुद्दा ग्रामीण इलाकों में अधिक गंभीर है, जहां बैंक सुविधा नहीं है या है भी तो पर्याप्त नहीं है। इसलिए अनुरोध किया जाता है कि उम्मीदवारों के लिए धन निकासी सीमा बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी जाए।'
2017 में उत्तर प्रदेश. उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसबा चुनावों की शुरूआत 4 फरवरी से हो रही है। 4 फरवरी को पंजाब और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
और पढ़ें: सीताराम येचुरी ने आम बजट पर चुनाव आयोग के फैसले को 'अजीब' करार दिया
HIGHLIGHTS
- चुनाव आयोग ने आरबीआई से विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को प्रति हफ्ते पैसे निकालने की तय लिमिट में छूट दिए जाने की मांग की है
- चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में उम्मीदवारों को प्रति हफ्ते 24,000 रुपये के बदले 2 लाख रुपये निकालने की अनुमित दिए जाने की मांग की है
Source : News State Buraeu