चुनाव आयोग की पहल, जुलाई महीने से फेसबुक के ज़रिये बन सकेगा वोटर आई कार्ड

भारत में कुल 18 करोड़ फेसबुक युजर्स हैं। चुनाव आयोग नयी पहल करते हुए सोशल मीडिया पर 'No Voter To Be left Behind' नाम से कैंपेन चलाएगी।

भारत में कुल 18 करोड़ फेसबुक युजर्स हैं। चुनाव आयोग नयी पहल करते हुए सोशल मीडिया पर 'No Voter To Be left Behind' नाम से कैंपेन चलाएगी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चुनाव आयोग की पहल, जुलाई महीने से फेसबुक के ज़रिये बन सकेगा वोटर आई कार्ड

वोटर आई कार्ड बनाना होगा आसान (पीटीआई)

अब आप फेसबुक के ज़रिये भी अपना वोटर आई कार्ड बनवा सकते हैं। जुलाई महीने से चुनाव आयोग ने एक नई व्यवस्था की है जिसके तहत वैसा कोई भी सदस्य जिनका फेसबुक पर अकाउंट है वो सोशल साउट्स के ज़रिये अपना वोटर कार्ड बनवा सकता है।

Advertisment

भारत में कुल 18 करोड़ फेसबुक युजर्स हैं। चुनाव आयोग नयी पहल करते हुए सोशल मीडिया पर 'No Voter To Be left Behind' नाम से कैंपेन चलाएगी।

अब से वैसे फेसबुक युजर्स जो वोटर कार्ड बनवाने के योग्य हैं यानी कि जिनकी उम्र 18 साल से ज़्यादा है उन्हें नोटिफिकेशन आएगा। इसके लिए यूजर्स को फेसबुक अकाउंट पर 'Register Now' का बटन दबाना होगा।

बटन दबाते ही यूजर्स नेश्नल वोटर्स पोर्टल www.nvsp.in पर पहुंच जाएंगें। जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फॉलो करते हुए वोटर आई कार्ड बनवाया जा सकता है।

MP का ये EVM कमल को ही वोट देता है, क्या मायावती और केजरीवाल के आरोप सही थे, देखें वीडियो

Source : News Nation Bureau

ECI election-commission-of-india Facebook NO VOTER TO BE LEFT voter i card
Advertisment