इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से पीएम मोदी की फोटो हटाने का दिया आदेश

पीएम और एक केंद्रीय नेता की फोटो का इस्तेमाल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से पीएम मोदी की फोटो हटाने का दिया आदेश

File photo

विधानसभा चुनाव को देखते हुए इलेक्शन कमीशन काफी सख़्त दिख़ाई दे रही है। इसी कड़ी में बुधवार को इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट pmaymis.gov.in से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास मंत्री की तस्वीरों को हटाने का आदेश जारी किया है।

Advertisment

इलेक्शन कमीशन ने केंद्रीय सचिव को एक पत्र लिखकर आदेश जारी किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट से पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री की फोटो को हटा लिया जाए।

दरअसल इलेक्शन कमीशन को शिकायत मिली थी कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन जारी है, लेकिन इस वेबसाइट पर पीएम और आवास मंत्री की तस्वीरें भी मौजूद है जिससे मतदाता प्रभावित हो रहे हैं।

इलेक्शन कमीशन ने शिकायत को सही पाते हुए तुरंत प्रभाव से तस्वीरों को हटाने काआदेश जारी किया है।

चुनाव आयोग ने पूछा है कि जब 4 फरवरी से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (एमसीसी) लागू हो चुका है तो इस वेबसाइट पर अभ भी तस्वीर क्यों दिखाई दे रही है। इसे अब तक क्यों नहीं हटाई गई।

चुनाव ने एमसीसी लागू होने के साथ ही सभी मंत्रियों, राजनीतिक नेताओं और सरकारी पदों पर मौजूद राजनेताओं की तस्वीरों का इस्तेमाल रोकने के लिए कहा था। ऐसे में www.pmaymis.gov.in पर अभी भी पीएम और एक केंद्रीय नेता की फोटो का इस्तेमाल चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

Source : News Nation Bureau

election-commission-of-india EC Pradhan Mantri Awas Yojna
      
Advertisment