आप के मामलों में सुनवाई से चुनाव आयुक्त रावत ने खुद को किया अलग

रावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा है कि आयोग में लंबित आप से जुड़े किसी भी मामले पर जारी कार्यवाही में वह भाग नहीं लेंगे।

रावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा है कि आयोग में लंबित आप से जुड़े किसी भी मामले पर जारी कार्यवाही में वह भाग नहीं लेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
आप के मामलों में सुनवाई से चुनाव आयुक्त रावत ने खुद को किया अलग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये जाने के बाद चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने आयोग में लंबित आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े सभी मामलों में चल रही कार्रवाई से खुद को अलग कर लिया है।

Advertisment

रावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को पत्र लिखकर कहा है कि आयोग में लंबित आप से जुड़े किसी भी मामले पर जारी कार्यवाही में वह भाग नहीं लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक पत्र में रावत ने कहा है कि केजरीवाल ने एक अंग्रेजी अखबार को दिये साक्षात्कार में चुनाव आयुक्त एके जोती की निष्पक्षता पर सवाल उठाया था जिसके बाद मैं खुद को इस मामले से अलग कर रहा हूं।

रावत ने कहा कि केजरीवाल ने जोती को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उन्हें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी बताते हुये आप के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताया है। इससे चुनाव आयोग की निष्पक्ष छवि को धक्का लगा है।

इसे भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के बीजेपी मंत्री का विवादित बयान, पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए

रावत ने दलील दी कि आयोग की निष्पक्षता को बरकरार रखने के लिये उन्होंने यह फैसला किया है। मध्यप्रदेश काडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे रावत को अगस्त 2014 में चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था।

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने यूपी एटीएस के साथ मिलकर ISIS के तीन संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • आप के मामलों में सुनवाई से चुनाव आयुक्त रावत ने खुद को किया अलग
  • चुनाव आयुक्त एके जोती की निष्पक्षता पर केजरीवाल ने उठाया था सवाल

Source : News Nation Bureau

election commission aam aadmi party arvind kejriwal
Advertisment