चुनाव आयोग ने वित्त मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर उंगली में स्याही लगाने पर आपत्ति जताई है। चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस पर चिंता जाहिर की है।
सरकार के ऐलान के बाद बैंकों में नोट बदलने के दौरान दाएं हाथ की अंगूठे की पास वाली ऊंगली पर स्याही का निशान लगाया जा रहा है। हालांकि चुनाव में बाएं हाथ की अगूंठे के पास वाली ऊंगली पर यह निशान लगया जाता है।
चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिखकर मंत्रालय से कहा है कि स्याही के अलावा कोई और दूसरा विकल्प तलाश किया जाए। सूत्रों के मुताबिक सरकार भी इस मुद्दे पर लचीला रुख अपनाते हुए कोई दूसरा तरीका अपना सकती है।
वित्त मंत्रालय को भेजे पत्र में आयोग ने कहा है कि पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं। सरकार को तय करना चाहिए कि बैंकों में नकदी जमा करने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाने से इन राज्यों में मतदाताओं को समस्या न आए।
Source : News Nation Bureau