आज हो सकती है यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा, 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC

चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा आज कर सकता है।

चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा आज कर सकता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आज हो सकती है यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा, 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा आज चुनाव आयोग कर सकता है। चुनाव आयोग आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।राज्यों में चुनाव की तैयारी के लिए चुनाव आयोग के तारीखों की घोषणा के साथ ही इन सभी राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Advertisment

चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारें नई नीतियों और योजनाओं की घोषणा नहीं कर सकेगी।  इसके अलावा उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों पर भी कई तरह के अंकुश लग जाते हैं। इस समय लगभग पूरा प्रशासन चुनाव आयोग के तहत काम करता है।  

सोमवार को पहले ही अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों से बैठक की और सुरक्षा बलों की संख्या उनकी तैनाती और उनके एक जगह से दूसरी जगह जाने में लगने वाले समय की भी पूरी जानकारी ली।

विधान सभा चुनाव वाले पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राज्य की परिस्थितियों के साथ ही इन राज्यों में चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

चुनाव आयोग ने पहले ही राज्यों को ये निर्देश जारी किया था कि बोर्ड की परीक्षाओं का समय तय करने से पहले चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी जाए। इसके साथ ही आयोग ने निर्देशों की पूरी सूची भी तैयार कर ली है। 

उत्तर प्रदेश, पंजाब और मणिपुर ऐसे राज्य हैं जहां चुनाव के दौरान हिंसा की संभावनाएं अधिक होती हैं ऐसे में आयोग किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता।

चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती उनके परिवहन की पूरी कमान आयोग के ही हाथों में होती है लिहाजा हर एक जानकारी पूरी तौर पर पुख्ता कर ली गई है। 

अर्धसैनिक बलों से मिली जानकारी को सभी पांचों राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों से साझा करने के बाद अब उम्मीद है कि लग रही है कि बुधवार को आयोग प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दे। 

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की अहम बैठक आज, पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायज़ा

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भी बुधवार को घोषणा होने के आसार बहुत ज्यादा हैं।

चुनावों में जाने वाले सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर चुनाव होना है और यहां पर आयोग सात चरणों में चुनाव करवा सकता है, लेकिन अन्य राज्यों में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव करवाए जाने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, लेकिन अन्य चार राज्यों के विधानसभा का कार्यकाल मार्च में ही समाप्त हो रहा है।

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके साथ ही पंजाब में 117, गोवा में 40 और मणिपुर 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।

Source : News Nation Bureau

election commission assembly-elections
      
Advertisment