उपचुनावः वोटिंग मशीनों में गड़बडी के कारण कैराना में 73 और महाराष्ट्र में 49 बूथों पर आज फिर से होगा मतदान

यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र के 73, भंडारा गोंदिया के 49 और नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर आज चुनाव आयोग फिर से मतदान करवा रहा है।

यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र के 73, भंडारा गोंदिया के 49 और नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर आज चुनाव आयोग फिर से मतदान करवा रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उपचुनावः वोटिंग मशीनों में गड़बडी के कारण कैराना में 73 और महाराष्ट्र में 49 बूथों पर आज फिर से होगा मतदान

वोटिंग के बाद स्याही लगवाते लोग (फोटो- IANS)

यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र के 73, भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 और नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर आज चुनाव आयोग फिर से मतदान करवा रहा है।

Advertisment

बता दें कि उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आयोग ने इन केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया है।

आयोग के अनुसार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे लेकिन भंडारा गोंदिया के दो मतदान केन्द्रों और नगालैंड में एक मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक मतदान होगा।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं करने के कारण गोंदिया के कलेक्टर का भी तबादला कर दिया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

EC kairana Bhandara Gondia RePolling on Kairana
      
Advertisment