यूपी के कैराना लोकसभा क्षेत्र के 73, भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 और नगालैंड लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर आज चुनाव आयोग फिर से मतदान करवा रहा है।
बता दें कि उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आयोग ने इन केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया है।
आयोग के अनुसार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे लेकिन भंडारा गोंदिया के दो मतदान केन्द्रों और नगालैंड में एक मतदान केन्द्र पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक मतदान होगा।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं करने के कारण गोंदिया के कलेक्टर का भी तबादला कर दिया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau