logo-image

पूर्वी निगम ने कूड़े को छांटने को लेकर आरडब्ल्यूए के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

पूर्वी निगम ने कूड़े को छांटने को लेकर आरडब्ल्यूए के लिए कार्यशाला का किया आयोजन

Updated on: 21 Sep 2021, 08:10 PM

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज स्रोत पर कूड़े के पृथकीकरण को लेकर आरडब्ल्यूए, थोक कूड़ा उत्पादकों व एनजीओ व अन्य समूहों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान बताया गया कि, निगम द्वारा बेहतर अपशिष्ठ प्रबंधन को लेकर रचनात्मक पहल की जा रही है। निगम द्वारा सभी वाडरें में घर-घर से गीले व सूखे कूड़े का अलग-अलग संग्रहण किया जा रहा है। गीले कूड़े से खाद व सूखे कूड़े का पुनर्चक्रण भी किया जा रहा है।

निगम क्षेत्र को स्वच्छ रखने व पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से निगम जल्द ही पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में कूड़े के स्रोत पर पृथकीकरण को अनिवार्य बनाने जा रहा है, जिसमें पूर्वी दिल्ली की जनता से सहयोग अपेक्षित है।

कार्यशाला के दौरान बड़ी मात्रा में अपशिष्ट उत्सर्जन करने वाले समूहों-जैसे होटलों, खाद्य प्रतिष्ठानों, मार्केट एसोसिएशनों, गेटेड सोसाइटी आदि से अपील की गई कि गीले व सूखे कूड़े का स्रोत पर पृथकीकरण करें, जिससे उन्हें भी लाभ होगा और पर्यावरण को भी फायदा होगा।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए निगम आयुक्त विकास आनंद ने कहा कि, पूर्वी दिल्ली नगर निगम का लक्ष्य जन सहभागिता से पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ क्षेत्र बनाना है। पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निस्तारण के मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम को हाल ही में सर्वोच्च स्थान मिला है।

निगम की कोशिश है कि पर्यावरण के ही एक अन्य घटक- अपशिष्ट प्रबंधन में भी हम अपने क्षेत्र को सर्वोच्च पायदान पर ले जा सकें। इस कार्य के लिए हमें नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है।

उन्होंने लोगों से अपील है कि, वे अपनी आगे की पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए अपशिष्ट प्रबंधन के बेहतर उपायों को अपनाएं। वहीं गीले कूड़े व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने से लैंडफिल साइट पर भी कूड़ा का भार कम होगा और कूड़ा नालियों व सड़कों पर नहीं फैलेगा।

उन्होंने कहा कि, अगर क्षेत्र में कूड़े का बेहतर प्रबंधन होगा तो लोगों का बीमारियों पर होने वाला खर्च में भी होगा और जीवन स्तर में सुधार होगा।

अपर आयुक्त अल्का शर्मा ने कहा कि, निगम अपने क्षेत्र को स्वच्छ व हरित क्षेत्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए नागरिकों की सहभागिता चाहता है ताकि हम पूर्वी दिल्ली के निवासियों को कचरामुक्त क्षेत्र उपलब्ध करा सकें।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.