किफायती स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच जरूरी : डॉ. हर्षवर्धन

हमें चर्चाओं को व्यावहारिकता में बदलने की एक सशक्त प्रणाली विकसित करनी चाहिए.

author-image
Ravindra Singh
New Update
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सघन इंद्रधनुष अभियान 2.0 की तैयारियों की समीक्षा की

डॉ हर्षवर्धन( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार कहा कि सरकार के सभी नीतिगत निर्णयों एवं कार्यक्रमों में स्वास्थ्य के मुद्दे को प्रमुखता दी गई है. समतामूलक, किफायती स्वास्थ्य सुविधाओं तक आसान पहुंच कायम करना जरूरी है और यह सरकार के सभी प्रयासों के केंद्र में है. औषधि उत्पादों तक पहुंच पर आधारित विश्व सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "हमें बड़े पैमाने पर जन कल्याण के लिए ज्ञान को साझा करने में इस विश्व सम्मेलन का इस्तेमाल करना चाहिए."

Advertisment

उन्होंने कहा, "हमें चर्चाओं को व्यावहारिकता में बदलने की एक सशक्त प्रणाली विकसित करनी चाहिए." सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों तथा लगभग 40 देशों से आए अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ पहुंचे.

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बांग्लादेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जाहिद मलिक, भूटान की स्वास्थ्य मंत्री ल्योनपो डिचेन वांग्मो, नेपाल के उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री उपेंद्र यादव तथा नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी.के. पॉल भी उपस्थित थे.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

health care Sector Dr Harshvardhan
      
Advertisment