दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गये हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली भूकंप का केंद्र रहा. रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके महससू किए गए थे. रविवार की शाम लगभग 5:50 के करीब भूकंप के झटके लगे. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.7 रही.
यह भी पढ़ें- 24 को देखा जाएगा रमजान का चांद, 25 को पहला रोजा, मौलाना खालिद रशीद ने जारी की एडवाइजरी
सोमवार को आए भूकंप के केंद्र को दिल्ली का पूर्वी हिस्सा बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूकंप (Earthquake) का केंद्र पूर्वी दिल्ली के इलाके में 6.5 किलोमीटर नीचे रहा. आपको बता दें कि आम तौर पर भूकंप के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आते हैं और इस बार आए भूकंप में भी ऐसा ही दिखाई दिया. लेकिन जब एक बार के झटके के बाद दोबारा भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए तब लोग अपने घरों में वापस चले गए.
यह भी पढ़ें- Lockdown: प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर टिका लॉकडाउन के भविष्य का फैसला
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को 1 बजकर 26 मिनट पर भूकंप आया है. जिन लोगों ने झटके महसूस किए वह अपने घरों से निकल आए. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को आए भूकंप के यह आफ्टर शॉक हैं.