जम्मू-कश्मीर में मंगलवार शाम लोग उस वक्त दहशत में आ गए जब उन्होंने भूकंप का झटका महसूस किया. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी. भारतीय मौसम विभाग(IMD) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 थी. आज शाम 4.20 बजे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें 3 अगस्त को पश्चिम बंगाल में भी भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप शाम 4.29 बज आया और कुछ सेकंड में समाप्त हो गया. भूकंप से किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र हावड़ा जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.