logo-image

फिर से हिला अरुणाचल प्रदेश, लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

नॉर्थ ईस्ट में मौजूद राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रात 8.10 बजे अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Updated on: 16 Dec 2020, 09:23 PM

नई दिल्ली :

नॉर्थ ईस्ट में मौजूद राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रात 8.10 बजे अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता बेहद ही कम थी.  भूकंप की तीव्रता 3.1 दर्ज की गई. कहीं से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

हाल के दिनों में अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके लग रहे हैं. 9 अक्टूबर को यहां 3.0 तीव्रता के झटके लोगों ने महसूस किए थे. भूकंप के झटके सुबह 8.21 बजे लोगों ने महसूस किए थे. 

इससे पहले 22 सितंबर 2020 को असम के  बारपेटा जिला में सुबह 01:28 बजे भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. नेशनल सेंटर फॉर सेरोलॉजी ने इसकी जानकारी दी थी. राहत की बात यह रही कि इन झटकों से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें:किसान आंदोलन में सिंघु बॉर्डर पर संत बाबा राम सिंह ने खुद को मारी गोली

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर साल तकरीबन 20 हजार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.