New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/24/mp-earthquakes-40.jpg)
Earthquake( Photo Credit : File)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Earthquake( Photo Credit : File)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठा. सुबह 5.57 मिनट पर अंडमान की मुख्य भूमि से 215 किलोमीटर दूर इस भूकंप का केंद्र दर्ज किया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने बताया कि सुबह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Island) में फिर से भूकंप (Earthquake) का झटका महसूस किया गया है. सोमवार की दोपहर भी भूकंप के झटके आए थे.
Earthquake of Magnitude:5.0, Occurred on 05-07-2022, 05:57:04 IST, Lat: 10.54 & Long: 94.36, Depth: 44 Km ,Location: 215km ESE of Portblair, Andaman and Nicobar island, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/P8HHJnMyoV pic.twitter.com/BmVXOsYtb3
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 5, 2022
सोमवार को भी आया था भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर लगभग सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. अभी तक भूकंप के चलते किसी भारी नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि भूकंप के ये झटके काफी तेज महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 215 किलोमीटर दूर था. बता कें कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे भी भूकंप के झटके पूरे अंडमान में महसूस किये गए थे. सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी. एक के बाद एक लगातार भूकंप का आना विशेषज्ञों के लिए चिंता की स्थिति पैदा कर रहा है. इस समय अंडमान में बारिश का भी मौसम चल रहा है. ऐसे में किसी भी बड़े भूकंप से बड़ी तबाही मच सकती है. अंडमान में मार्च, अप्रैल में भी कई बार भूकंप के झटके दर्ज किये गए थे.
HIGHLIGHTS