/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/05/earthquake-49.jpg)
Earthquake in Jammu and Kashmir( Photo Credit : file photo)
जम्मू कश्मीर से लेकर राजधानी दिल्ली तक शनिवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान की सीमा पर बताया जा रहा है. दहशत में लोग घर से बाहर निकल आए. फिलहाल भूकंप में जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. ये झटके सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर महसूस किए गए. पाकिस्तान के पेशावर में भी झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहर और खैबर पख्तूनख्वा में भी महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:5.7, Occurred on 05-02-2022, 09:45:59 IST, Lat: 36.340 & Long: 71.05, Depth: 181 Km ,Location: Afghanistan-Tajikistan Border Region, for more information download the BhooKamp App https://t.co/5E23iK2nl2pic.twitter.com/qQ0w5WSPJr
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 5, 2022
गौरतलब है कि बीते माह भी अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित बदगीस प्रांत में भूकंप आए थे. इस भूकंप के कारण 26 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. भारत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले गुजरात के कच्छ में शुक्रवार सुबह 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र रापड़ गांव में था. गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार, ‘शुक्रवार सुबह 10.16 बजे कच्छ के रापड़ में 3.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 19.1 किलोमीटर की गहराई में था.’
HIGHLIGHTS
- झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पंजाब के कई अन्य शहर और खैबर पख्तूनख्वा में भी महसूस किए गए
- भारत में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं