दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा में सुबह करीब 4.28 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र दिल्ली-हरियाणा का बॉर्डर रहा। अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
भूकंप के झटकों ने सुबह सुबह दिल्ली से सटे गुड़गांव और अन्य जगहों पर लोगों को हिलाकर रख दिया। भूकंप का केंद्र हरियाणा के बावल से करीब 13 किलोमीटर दूर था। इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है। बावल दिल्ली से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। नींद में होने के कारण अधिकांश लोग इन भूकंप के झटकों को महसूस नहीं कर सके। इसके पहले बुधवार को हिमाचल प्रदेश के इलाकों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पंजाब से सटे कई जिलों में भी भूकंप का एहसास हुआ। करीब 10 बजकर 35 मिनट पर आये इस भूकंप की तीव्रता मौसम विभाग ने 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई।
सोशल मीडिया पर लोगों ने गुरुवार तड़के आये भूकंप के झटको के बारें जानकारी दी। कुछ लोगों ने बताया है कि उन्होंने तेज झटके महसूस किए।