New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/14/28-Earthquake.jpg)
5.9 तीव्रता की भूकंप के झटके
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, 'भूकंप के झटके सुबह 8.21 बजे महसूस किए गए।'
Advertisment
आईएमडी के अनुसार, भूकंप मध्यम तीव्रता का था। यह निकोबार द्वीप समूह में 6.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 92.2 डिग्री पूर्वी देशांतर में महसूस किया गया।
हालांकि अब तक इस घटना में किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- RBI का होली तोहफा, अब बैंक खातों से निकाल सकते हैं कितने भी रुपये, कोई सीमा नहीं
An earthquake measuring 5.9 on Richter Scale hit Nicobar Islands Region around 08:21 AM today. No injury or damage reported.
— ANI (@ANI_news) March 14, 2017
Source : IANS