/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/58-sushma.jpg)
फाइल फोटो: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
पिछले कई महीनों से देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शनिवार को किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सुषमा स्वराज को उनके ही किसी रिश्तेदार की दान की गई किडनी लगाई जाएगी।
EAM Sushma Swaraj's kidney transplant surgery ends. Surgery was successful
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016
सुषमा को जिस व्यक्ति की किडनी लगाई गई है उसका उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले सुषमा के किडनी ट्रांसप्लांटेशन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी जिसके बाद आज उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
ये भी पढ़ें:एम्स बना सुषमा स्वराज का नया दफ्तर
डॉक्टर्स का कहना है कि डोनर और रिसीवर दोनों की कई बार जांच की गई है और दोनों को इस प्रक्रिया के लिए फिट पाया गया है। एम्स की ओर से बनाई गई विशेषज्ञों की एक टीम ने सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांटेशन किया। डॉक्टरों के मुताबिक सुषमा लंबे समय से डायबिटीज से पीड़ित हैं। किडनी फेल होने की वजह से उनको अभी डायलिसिस पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें:ट्रैफिक पुलिस की दरियादली, कहा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए मैं दूंगा अपनी किडनी
16 नवंबर को सुषमा ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह किडनी के काम करना बंद होने की वजह से एम्स में भर्ती हैं। सुषमा स्वराज का हर सप्ताह तीन बार डायलिसिस होता है। उनकी किडनी फेल्योर की ख़बर मीडिया में आने के बाद कई लोगों ने किडनी दान करने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
Source : News Nation Bureau