/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/31/11-SushmaswarakAggresion.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
दिल्ली में इंडिया-यूएस फोरम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। स्वराज ने कहा कि भारत पिछले कई सालों से सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का शिकार रहा है, जिसे अब क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौती माना जाने लगा है।
गौरतलब है कि कुछ दशक पहले तक भारत को सीमा पार से होने वाले आतंकी घटनाओं के लिए वैश्विक समुदाय को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।
भारत में आतंकी घटनाओं के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'केवल एक देश को छोड़कर हमारी पड़ोसी पहले की नीति की उपलब्धि शानदार रही है।'
Our 'Neighbourhood first policy' has yielded results with all countries in the region barring one: EAM Sushma Swaraj at India-US Forum pic.twitter.com/3rGIZDpBH7
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साझा संदेशों का पालन करना चाहिए। बैठक में सुषमा स्वराज ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत होती स्थिति और निवेशकों के बढ़ते भरोसे का भी जिक्र किया।
सुषमा ने कहा कि भारत विदेशी निवेश के मामले में दुनिया के सबसे मुफीद गंतव्य के तौर पर उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत में कुल 60 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेश निवेश आया।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में इंडिया-यूएस फोरम में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा
- सुषमा स्वराज ने कहा कि केवल एक देश को छोड़कर हमारी 'पड़ोसी पहले की नीति' की उपलब्धि शानदार रही है