हिंदू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव के आरोप पर सुषमा स्वराज ने किया पलटवार

वीज़ा जारी करने के संबंध में एक कम चर्चित संगठन हिंदू जागरण संघ के ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पलटवार किया है।

वीज़ा जारी करने के संबंध में एक कम चर्चित संगठन हिंदू जागरण संघ के ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पलटवार किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
हिंदू-मुस्लिमों के बीच भेदभाव के आरोप पर सुषमा स्वराज ने किया पलटवार

वीज़ा जारी करने के संबंध में एक कम चर्चित संगठन हिंदू जागरण संघ के ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पलटवार किया है।

Advertisment

हिंदू जागरण संघ ने सुषमा स्वराज पर ट्वीट के ज़रिये आरोप लगाया कि वे सिर्फ मुस्लिमों के वीजा आवेदनों पर ही ध्यान देती हैं।

संघ ने ट्वीट किया कि ‘‘मोदीजी (पीएम नरेंद्र मोदी) आपकी मंत्री सुषमा (स्वराज) केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं। लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जो बेहद दुखद है।’’

हिंदू जागरण संघ के इस आरोप पर विदेश मंत्री स्वराज नेट्वीट के ज़रिये तीखी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारत मेरा देश है। भारतीय मेरे अपने हैं। जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते।’’

Sushma Swaraj Hindu Jagaran Sangha
Advertisment