Advertisment

यूपी में चौथे चरण के दौरान 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान, उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार (लीड-1)

यूपी में चौथे चरण के दौरान 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान, उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
During the

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार, 11 बजे तक पीलीभीत में 27.44 फीसदी, खीरी में 26.28, सीतापुर में 22.13, हरदोई में 20.13, उन्नाव में 21.36, लखनऊ में 21.41, रायबरेली में 21.42, बांदा में 23.92 और फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक कुल 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

लखनऊ के मोहनलालगंज के प्राथमिक विद्यालय रामपुर स्थित मतदान केंद्र पर 104 साल की विलासा ने भी मतदान किया। ये बुजुर्ग न तो सुन पाती है न ही बोल पाती हैं। बहुओं के सहयोग से इस बुजुर्ग ने वोट डाला है।

लखनऊ में मलिहाबाद के एक बूथ पर बीमार मुन्नी देवी वोट डालने पहुंची। डॉक्टरों ने उनको ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया है। लेकिन उन्होंने भर्ती होने से पहले वोट डाला।

लखनऊ के ऐशबाग के रस्तोगी इंटर कॉलेज में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी ने वोट डाला। दिनेश शर्मा ने कहा, चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं।

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। नवनीत सहगल ने कहा , मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व है, हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए।

उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार किया गया है। लखनऊ में कर्मचारियों ने खराब खाना देने का आरोप लगाया है। लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर गिने चुने वोटर्स ही पहुंचे हैं। यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। अधिकारियों ने दावा किया था कि यहां सब मतदान करेंगे, लेकिन बूथ पर सुबह काफी देर तक सन्नाटा पसरा रहा। लखनऊ में मोहनलालगंज के रामपुर में सपा के पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हुई।

लखनऊ के मोहनलालगंज में चुनाव ड्यूटी में आए कर्मचारियों ने खराब खाने की शिकायत की है। गैर जनपदों से ड्यूटी करने आए कर्मियों को बासी खाना दिया गया। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की।

चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा व फतेहपुर में मतदाता सुबह से ही मतदान करने से लिए लाइन में लगे हैं। चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment