Advertisment

त्रिपुरा में अमित शाह का दावा- बीजेपी की बनेगी अगली सरकार

त्रिपुरा दौर पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
त्रिपुरा में अमित शाह का दावा- बीजेपी की बनेगी अगली सरकार
Advertisment

त्रिपुरा दौर पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने वाली है।

शाह ने कहा कि माणिक सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि 25 सालों से राज्य में सीपीआईएम के कुशासन के कारण लोगों में गुस्सा पनप रहा है। राज्य में बेरोजगारी और लचर कानून व्यवस्था का दावा करते हुए शाह ने कहा कि उन्हें विश्वास है नार्थ-ईस्ट में अगली सरकार बीजेपी की होगी।

उन्होने कहा, 'त्रिपुरा में अगली सरकार भाजपा की होगी। पूरे राज्‍य में सीपीआइएम सरकार के खिलाफ गुस्‍से का माहौल है, क्‍योंकि जब विकास की बात होती है तो उनके कुशासन के कारण त्रिपुरा सबसे पीछे पाया जाता है।'

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा को लेकर भी सीपीआईएम सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि हमारे एक बूथ कार्यकर्ता को अगवा कर लिया गया था। जब दो दिनों तक कुछ पता नहीं चला तो हमारे कार्यकर्ताओं ने डीजीपी पर दबाव डाला। तब हमें पता चला कि सीपीआइएम कैडर उसकी द्वारा हत्‍या कर दी। यहां का प्रशासन सीपीआइएम के दबाव में काम करता है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के इशारों पर AIMPLB में दरार डाल रहे हैं सलमान नदवी: ओवैसी

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि वह वोटकटवा की भूमिका में है और सीपीएम को जिताने की साजिश कर रही है।

शाह ने माणिक सरकार पर विकास के लिे दिए गए पब्लिक फंड का दुरुपयोग करने का बी आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, 'केंद्र ने त्रिपुरा को 8 हजार करोड़ से ज्यादा दिए हैं। पर, विकास कहीं नहीं दिखता। त्रिपुरा के गरीबों के लिए हम अलग से योजनाएं चला रहे हैं।'

बता दें कि त्रिपुरा में 25 सालों से वाम मोर्चा की सरकार है। इसी सिलसिले में अमित शाह ने रविवार को यहां करीब आठ किलोमीटर का रोड शो किया और रैलियों को संबोधित करते हुए वोटरों से बदलाव का आह्वान किया। राज्य में 18 फरवरी को चुनाव है।

इसे भी पढ़ें: CRPF कैंप पर आतंकी हमला हुआ नाकाम, सेना से मुठभेड़ जारी

HIGHLIGHTS

  • माणिक सरकार बरसे अमित शाह का दावा- बीजेपी की बनेगी अगली सरकार 
  • शाह ने कहा- सीपीआईएम के कुशासन से पीड़ित राज्य में बदलाव की मांग 

Source : News Nation Bureau

tripura assembly election 2018 BJP President Amit Shah
Advertisment
Advertisment
Advertisment