भारत की कार्रवाई से बढ़ा पाकिस्तान से तनाव, केजरीवाल ने भूख हड़ताल टाला, कहा- अभी देश के लिए खड़े होने का वक्त

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स की कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत की कार्रवाई से बढ़ा पाकिस्तान से तनाव, केजरीवाल ने भूख हड़ताल टाला, कहा- अभी देश के लिए खड़े होने का वक्त

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स की कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. पाकिस्तान की संभावित कार्रवाई को देखते हए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्ज की मांग को लेकर 1 मार्च से प्रस्तावित अपने भूख हड़ताल को फिलहाल टाल दिया है. केजरीवाल ने कहा इस समय हमलोगों को एक देश के रूप में खड़े रहने का समय है.

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने अनशन टालने की घोषणा ट्विटर पर करते हुए कहा, अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा के लिए मैंने अपने उपवास को टाल दिया है. आज हम एक देश के तौर पर साथ खड़े हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एयरफोर्स की कार्रवाई की भी केजरीवाल ने तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वह भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं और इस कार्रवाई के लिेए बधाई देते हैं.

पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से इसे लेकर अपील की थी. आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान में शामिल करने और एक जन आंदोलन शुरू करने की योजना बना रही है. वह भारतीय जनता पार्टी के 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र समेत पिछले चुनाव घोषणापत्र बांटेगी, जिसमें पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करती है.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal upwas Postpone
      
Advertisment