/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/876057849-ArvindKejriwaladvisorsremoved-6-37-5-86.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स की कार्रवाई ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. पाकिस्तान की संभावित कार्रवाई को देखते हए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्ज की मांग को लेकर 1 मार्च से प्रस्तावित अपने भूख हड़ताल को फिलहाल टाल दिया है. केजरीवाल ने कहा इस समय हमलोगों को एक देश के रूप में खड़े रहने का समय है.
अरविंद केजरीवाल ने अनशन टालने की घोषणा ट्विटर पर करते हुए कहा, अभी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा के लिए मैंने अपने उपवास को टाल दिया है. आज हम एक देश के तौर पर साथ खड़े हैं.
In view of prevailing Indo Pak situation, I am postponing my upwas for full statehood of Delhi. We all stand as one nation today.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एयरफोर्स की कार्रवाई की भी केजरीवाल ने तारीफ की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वह भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं और इस कार्रवाई के लिेए बधाई देते हैं.
पिछले कुछ समय से अरविंद केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य दिलाने की मांग कर रहे हैं. बुधवार को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से इसे लेकर अपील की थी. आम आदमी पार्टी (आप) इस मुद्दे को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान में शामिल करने और एक जन आंदोलन शुरू करने की योजना बना रही है. वह भारतीय जनता पार्टी के 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र समेत पिछले चुनाव घोषणापत्र बांटेगी, जिसमें पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करती है.
Source : News Nation Bureau